एमिटी लॉ स्कूल में दिनांक - 19-08-11 को हिंदी वाद विवाद का आयोजन हुआ जिसका विषय था -वर्तमान लोकपाल बिल में क्या प्रधानमंत्री और न्यायपालिका के जजो को इसके दायरे में आना चाहिए ? ,इस प्रतियोगिता में प्रथम सत्र के विद्यार्थियों ने भाग लिया ,और सभी ने अपना विषय रखा . इस प्रतियोगिता का संचालन मनीष कुमार (सातवां सत्र) ,प्राची यादव (पांचवा सत्र),इशा श्रीवास्तव (तीसरा सत्र ) ने किया .यह प्रतियोगिता श्री मती नीरू सरन, डॉ कविता सुरभी ,faculty ,एमिटी लॉ स्कूल ,की देख रेख में हुआ .इस प्रतियोगिता के निर्णायक गण थे, डॉ रमेश कुमार ,डॉ जय प्रकाश यादव ,मिस गीतांजली चंद्रा. इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के साथ साथ ,निर्णायक महोदय ने भी अपना अपना विचार रखा .निर्णायक महोदय ने ये भी कहा की इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी में भी होता रहे ,जिससे विधार्थियों का हिंदी के प्रति लगाव बना रहे और दोनों भाषाओं में जानकारी बनी रहे. निर्णायक महोदय ने प्रथम इनाम -निकिता तवर ( प्रथम सत्र ), द्वितीये इनाम -हितेश भट्ट(प्रथम सत्र ),तृतीये इनाम -गीतिका बुद्धिराजा (प्रथम सत्र ) को देकर उन्हें सम्मानित किया .अन्त में संचालक मनीष कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन दिया ,और कहा की हम युवा सकती ही देश का भविष्य हैं ,इसीलिए हमे अपनी सकती को समझना होगा ,और हमे पुरे देश को बताना होगा की ....
मुर्दे लोहे को औजार बनाने वाले ,अपने आँसुओं को हथियार बनाने वाले ,
हमे बेकार समझते हैं ये ज़माने वाले ,
हम युवा हैं, इस मुल्क की सरकार चलने वाले ........
मनीष कुमार
संचालक ,सातवा सत्र
एमिटी लॉ स्कूल
No comments:
Post a Comment