WINNER OF SILF-MILAT INSTITUTIONAL EXCELLENCE AWARD 2013*

Read Citation Here

*in terms of infrastructure, student welfare, governance structure, academic autonomy and community engagement programmes including legal aid services.

Translate

Events @ ALSN

Catch all the details here



Monday, August 22, 2011

हिंदी वाद विवाद - Human Value Quarter दिनांक - 10-02-11


एमिटी लॉ स्कूल में  दिनांक -  10-02-11  को Human Value Quarter , के अंतर्गत ,हिंदी वाद विवाद  का आयोजन  हुआ जिसका विषय था -वर्तमान युग में नैतिक मूल्य -साधक या बाधक ,इस प्रतियोगिता  में कुल 12 विद्यार्थियों  ने भाग लिया ,और सभी ने अपनी विषय रखा . प्रतियोगिता का संचालन मनीष कुमार ,अफज़ल सिद्धिकी और नेहा आनंद (तृतीये वर्ष )के विद्यार्थियों ने  किया .इस प्रतियोगिता में सभी सत्रों के विद्यार्थियों  ने भाग  लिया ,यह प्रतियोगिता श्री मती नीरू सरन ,faculty ,एमिटी लॉ स्कूल ,की देख रेख में हुआ .इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के साथ साथ ,निर्णायक महोदय ,निदेशक महोदय ,ने भी अपना अपना विचार रखा की नैतिक मूल्य हमारे जीवन के वो आदर्श है ,जिनके बिना हम सभ्य समाज की कल्पना ही नहीं कर सकते ,और सिर्फ हम नैतिक  मूल्यों में जकरे रहेंगे तो ,हमारा विकास भी नहीं हो सकेगा ,इसीलिए जरूरत है दोनों के मध्य सामंजस्य का ,जिससे हम विकास  भी करते रहें लेकिन अपनी संस्कृति को भी आंच ना आने दे.निदेशक महोदय ने ये  भी कहा की इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी में भी होता रहे ,जिससे  विधार्थियों का हिंदी के प्रति लगाव बना रहे और दोनों भाषाओं में जानकारी बनी रहे.अंत में निदेशक महोदय ने  प्रथम इनाम -नेंसी सिंह (तृतीय वर्ष ).और द्वितीये इनाम -ईशा श्रीवास्तव (द्वितीये वर्ष )को देकर उन्हें सम्मानित किया .








मनीष कुमार 
संचालक ,तृतीये वर्ष 
एमिटी लॉ स्कूल 

2 comments: